उपायुक्त ने मोरवा जोन में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा।
आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार उपायुक्त एवं स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा द्वारा मोरवा जोन का भ्रमण किया जाकर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। जिसमे सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, फल मंडी, सब्जी मंडी, ऑटो स्टैंड, छठ घाट इत्यादि का प्रमुखता से निरीक्षण किया गया।
वही वार्ड 3, 4, 8 और 9 के मोहल्ले और गलियों में नागरिकों से स्वच्छता संबंधित सेवाओं हेतु फीड बैक स्वयं लेते दिखाई दिए।इस दौरान स्वच्छता शाखा की टीम द्वारा मोरवा के वार्डो में सौंदर्यीकरण के लिए नवाचारों को लेकर नागरिकों से परिचर्चा की गई और स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा और आईईसी टीम को अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्लीन टॉयलेट कैंपेन अंतर्गत मोरवा के सभी शौचालय और मूत्रालय का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देशों अनुरूप व्यवस्था तय सीमा में करने का आदेश दिया। भ्रमण के दौरान वार्डो में सफाई व्यवस्था का सुचारू संचालन के लिए सराहना की गई और जहां सफाई व्यवस्था में कमियां देखने को मिला उसके लिए संबंधित को तत्काल पूरी टीम लगाते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। उक्त भ्रमण में मुख्य रूप से स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह व रामदरस पांडेय, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, आईसीयूसी मैनेजर भूपेश राणा, सिटाडेल जोनल मैनेजर विवेक सिंह, आईईसी हेड नितेश सिंह की उपस्तिथि रही।
संवाददाता :आशीष सोनी
0 Comments