Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रपटाघाट में आयोजित किया गया नर्मदा महोत्सव श्रृंखला कार्यक्रम

 रपटाघाट में आयोजित किया गया नर्मदा महोत्सव श्रृंखला कार्यक्रम




पाँच राज्यों से आए कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ




मंडला। सोमवार की रात्रि में स्थानीय रपटाघाट में नर्मदा उत्सव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र प्रयागराज एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पाँच राज्यों से आए ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एलएस जगेत, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


प्रस्तुत किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम


 कार्यक्रम में दुर्ग छत्तीसगढ़ से आए रेणु साहू एवं साथियों द्वारा द्रोपती चीर हरण पर आधारित पंडवानी की प्रस्तुति दी गई। रोहतक हरियाणा के सुनीता गुर्जर एवं साथियों ने शिव स्तुति तथा फाग नृत्य प्रस्तुत किया। चमोली उत्तराखण्ड के दिनेश कुमार एवं साथियों द्वारा छपेरी नृत्य किया गया। कार्यक्रम में मथुरा के उमाशंकर देशला एवं साथियों द्वारा मयूर नृत्य, लट्ठमार होली सहित ब्रज के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। बुंदेलखण्ड के संतोष पांडे एवं साथियों ने राई नृत्य किया। बाड़मेर राजस्थान के शकूर खान एवं दल द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय कलाकार अदिति हरदहा द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।


नर्मदा उत्सव पर लें जल संरक्षण का संकल्प


 कार्यक्रम का शुभारंभ सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल संरक्षण वर्तमान समय की सबसे प्रमुख आवश्यकता है। प्रत्येक संस्कृति का उदगम जल से ही होता है। नर्मदा उत्सव के माध्यम से आमजन को नदियों को प्रदूषण से मुक्त करने तथा उनके जल को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। श्री कूमट ने उपस्थित दर्शकों से जल की प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश कछवाहा ने किया।

संवाददाता: दीपक मालवीय



Post a Comment

0 Comments