मुरैना जिले में लगातार दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ सभाओं का सिलसिला लगातार जारी...
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के लिए कोई भी पार्टी कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ सभाओं का सिलसिला लगातार जारी है. मुरैना में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा होने जा रही है। यह सभा शहर में 5वीं बटालियन पुलिस परेड ग्राउंड में आज 8 नवंबर को होगी। पीएम को सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोगों की आने की संभावना है। संभाग के सभी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम यहां लोगों को संबोधित करेंगे। और कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुरैना में लगातार जनसभाएं, रैलिया एवं रोड शो करेंगे । आज बुधवार 8 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में गोपाल गार्डन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तो वहीं दूसरी ओर धरतीपुत्र किसान नेता राकेश टिकेत, भारत जोड़ो यात्रा के सहयोगी योगेंद्र यादव एवं डॉ. सुनीलम विधानसभा क्षेत्र के रिठौरा गांव में विशाल जनसभा को संबोधित कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय अत्याचार को लेकर अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर 9 नवंबर को बानमोर क्षेत्र में विशाल रोड शो में भाग लेंगे । इसके अलावा 10 नवंबर को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ जीवाजी गंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
संवाददाता- किशोर कुशवाहा
0 Comments