बिरला के भाजपा ज्वाॅइन करने के बाद मामला सुर्खियों
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर बड़वाह विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है, जहां के विधायक सचिन बिरला साढ़े तीन साल कांग्रेस के विधायक की हैसियत से विधानसभा में रहे।डेढ़ साल पहले सचिन बिरला का मन पलटा और बेड़िया में हुई भाजपा की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बिरला ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली, बिरला के अचानक भाजपा ज्वाइन करने से निमाड़ की राजनीति में खलबली मच गई।
बिरला के भाजपा ज्वाॅइन करने के बाद मामला सुर्खियों में रहने के बावजूद कांग्रेस ने ना तो बिरला को कांग्रेस सदस्यता से हटाया और ना ही उनकी विधायकी पर कोई खतरा आया। मजे की बात ये है कि सचिन बिरला लगातार डेढ़ साल तक कांग्रेस विधायक बने रहे और काम भाजपा का करते रहे, 24 अक्टूबर 2021 से 7 अक्टूबर 23 तक बने कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने 8 अक्टूबर भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
दोबारा ली बीजेपी की सदस्यता तो चर्चा में आए
बड़वाह विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला 8 अक्टूबर 23 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने बिरला को भाजपा की सदस्यता दिलवाई,हालांकि सचिन ने 24 अक्टूबर 2021 में हुए खंडवा लोकसभा उपचुनाव के दौरान ही मंच से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का ऐलान कर दिया था
बोले बड़वाह विधायक
भाजपा प्रत्याशी और बड़वाह विधायक सचिन बिरला का कहना है मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में बेड़िया में भाजपा की सदस्यता ली थी,लगातार काम कर रहा हूं, जहां तक विधायकी जाने का सवाल है, ये कांग्रेस पार्टी का निर्णय है और मुझे ये पता नहीं है। तकनीकी कारणों से विधानसभा से इस्तीफा देना होता है।इस्तीफा देने गए थे, वहां पर उन्होंने स्वागत सम्मान किया। लाड़ली बहना योजना पूरे प्रदेश में बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम कर रही है. सभी 21 से 60 साल की बहनें शिवराज मामा के साथ हैं।प्रदेश में 150 नहीं, 160 आएंगीं।मोदी जी के छैगांवमाखन में आगमन को लेकर कहा इससे प्रदेश में वातावरण तैयार होगा।
0 Comments