पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस ने केवल देश को लूटने को काम किया
मुरैना में भी आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आप प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया।पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना की धरती पर इतनी रात गए आप लोगों का अपने मकानों और दुकानों से बाहर निकलना ये हमारे लिए तो है ही लेकिन देश के लिए ये तब्दीली का संकेत हैं। उन्होंने कहा कि ये हर 5 साल में आ जाते हैं कि एक मौका और दीजिए। हम मौके दे देकर थक गए लेकिन ये मौके मांग मांगकर नहीं थके। ये गरीब का पैसा खा गए, हमारे बच्चों के हिस्से की पढ़ाई खा गए, बुजुर्गों के हिस्से की दवाई खा गए,हमारी जवानी खा गए, हमारी किसानी खा गए, हमारा व्यापार खा गए, दुकानदार खा गए। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को बटन बदल लो और झाड़ू वाला बटन दबाकर इन सबको बता दो कि जनता है। उन्होंने कहा कि जनता जब जाग जाती है तो 20 साल का हिसाब 20 मिनट में ले लेती है। दिल्ली और पंजाब में हम देख चुके हैं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारे से पहले वाली सरकारें कहती थीं कि पैसे नहीं हैं सरकार घाटे में चल रही हैं। जबसे मैं मुख्यमंत्री हूं दिल्ली के अंदर सरकार घाटे में नहीं चल रही है। पूरे देश में पहली ऐसी सरकार है जो नफे में चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल इतने अच्छे बना दिए कि अमीर आदमी भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं। दिल्ली में जादू हो रहा है...जादू। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 रुपये का हो या फिर 50 लाख का ऑपरेशन, अमीर हो या गरीब सबका इलाज फ्री कर दिया। दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है और मुफ्त बिजली आती है। केजरीवाल ने आप प्रत्याशी रमेश उपाध्याय और दिमनी से प्रत्याशी सुरेंद्र तोमर और जौरा से भगवती धाकड़ को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुरैना में कानून व्यवस्था खराब है। सबसे पहले कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। स्कूल,अस्पताल ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमने 5 साल काम नहीं किया तो अगली बार आपसे वोट मांगने नहीं आउंगा।
संवाददाता:किशोर कुशवाहा
0 Comments