Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रियंका बोली मै भी PM की बेटी और पोती हूं चित्रकूट में कहां थी 18 साल से सरकार चुनाव से पहले लाडली बहना क्यों याद आई।

 

प्रियंका बोली मै भी PM की बेटी और पोती हूं चित्रकूट में कहां थी 18 साल से सरकार चुनाव से पहले लाडली बहना क्यों याद आई।





कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के चित्रकूट में है। उन्होंने मझगांव के बीच मिचकुरिन जनसभा में कहा शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी लेकिन पूरी केवल 22 पूरी की भाजपा वाले लाडली बहना से चुनाव जीतेगी क्या? 18 साल से सरकार चला रहे है। पहले घोषणा क्यों नही की? प्रियंका विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के समर्थन में सभा कर रही हैं। सभा मिचकुरिन मे उसी जगह पर हो रही है जहा से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी। 


प्रियंका गांधी की सभा विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालेगी खासतौर पर सतना की 7 और रीवा की 8 विधानसभा सीटों पर सीधा असर होगा। 


प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें

1- 18 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनके मन में यह बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें धर्म के नाम पर वह मांग लेंगे आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान है इसी को वोट देंगे मीडिया को अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं


2- यह लोग अडानी अंबानी के हजारों करोड़ से कर्ज माफ करने के लिए कहते हैं।  लेकिन किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे तब इनके एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया बाद में वही मंत्री उनके साथ मंच में बैठा रहा लेकिन यह किसने से मिलने तक नहीं गए। 


3- मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब महिलाएं उन्हे डाटाती थी की आपने यह काम क्यों नही किया।


प्रियंका की एमपी के लोगों को गारंटी

महिलाओ को हर महीने 1500 रुपये 


किसानो का कर्ज माफ


100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ


पुरानी पेशन लागू


500 रुपये मे गैस सिलेंडर


स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति


MSP की गारंटी


युवाओ को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता


12 वी तक निशुल्क शिक्षा


प्रतियोगी परीक्षा शुक्ला मे 100% छूट


25 लाख रुपये तकबीम का बीमा


OBC को 27% आरक्षण जाति जनगणना


संवाददाता :आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments