जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के परिसर में निर्माण कराने का है प्रस्ताव, चिकित्सक व नर्सेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के परिसर में क्रिटीकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग सकता है। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं नर्सेस ने लामबंद होकर निर्माण कार्य को रोकने के लिये आगे आ गये।
गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय बैढऩ में क्रिटीकल केयर अस्पताल भवन बनाने की मंजूरी मिली हुई है। किसी तरह जिला प्रशासन ने जमीन तलाशकर भवन कार्य के लिये भूमिपूजन कराते हुये हरी झण्डी दे दिया। शुक्रवार को क्रिटीकल केयर अस्पताल भवन के लिये ले -आउट का कार्य अस्पताल भवन के परिसर में बने विकसित गार्डन, प्रस्तावित पुलिस चौकी एवं रैन बसेरा स्थल पर शुरू हुआ। इसकी जानकारी लगते ही जिला चिकित्सालय के करीब-करीब सभी चिकित्सक एवं नर्सेस लामबन्द होकर परिसर में काम रोकने के लिये खुलकर सामने आ गये और कहा कि यहॉ पर किसी भी तरह का भवन निर्माण नहीं होना चाहिये। वाहन पार्किंग के अलावा गार्डन भी विकसित किया गया है और रैन बसेरा के साथ-साथ पुलिस चौकी प्रस्तावित है। गार्डन के अलावा अन्य प्रस्ताव कायाकल्प, लक्ष्य,एन क्वाक्स के गाइडलाइन के तहत पार्क विकसित किया गया है। जिसकी चेकलिस्ट के अनुसार मार्किं ग है जो कि प्रतिवर्ष तीन-चार बार प्रदेश एवं सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा किसी विशेष गतिविधि के संचालन के लिये किया जाता है। चिकित्सकों ने साफ तौर पर कहा है कि हम लोग भवन बनने के पक्षधर हैं लेकिन अस्पताल परिसर के बाहर निर्माण हो। उक्त विरोध करने के बाद डाक्टर एवं नर्सेस एसोसिएशन बैढऩ ने कलेक्ट्रोरेट पहुंच कलेक्टर से मुलाकात भवन को बन्द कराकर दूसरे स्थान पर निर्माण कराये जाने संबंधी ज्ञापन दिया है। साथ ही कलेक्टर से कहा है कि पुलिस कन्ट्रोल रूम, रैन बसेरा, पाकिं ग, कैन्टीन, जंकरूम का विकास कराया जाय।
एनजीओ भी चिकित्सकों के समर्थन में
क्रिटीकल केयर यूनिट के भवन निर्माण कार्य को लेकर चिकित्सकों के बाद सुविधा सेवा संस्थान एनजीओ के सचिव सतेन्द्र शाह भी समर्थन में आ गये है। उन्होने सिविल सर्जन एवं सीएचएमओ को पत्र लिखते हुय़े कहा है कि पर्यावरण को देखते हुये अस्पताल परिसर के बाहर उक्त सेंटर का निर्माण हो। जल्दबाजी में निर्णय न ले, निर्माण कार्य को स्थगित रखें। प्रशासन का यह निर्णय कतई उचित नहीं है।
संवाददाता:आशीष सोनी
0 Comments