Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य आयोजन होने जा रहा है

 सागर में नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य आयोजन होने जा रहा है 




नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री रामकथा का भव्य और दिव्य आयोजन 17 से 23 जनवरी 2024 तक होने जा रहा है यह महामहोत्सव श्री अयोध्या धाम के भव्य और दिव्य भवन में हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम के विराजमान होने के उपलक्ष में किया जा रहा है । इस आयोजन में देश के संत महात्माओ का समागम होगा इस आयोजन से श्री राम के भगतो का सीधा जुड़ाव नजर आएगा। इस आयोजन को लेकर को २७ नवंबर दिन सोमबार को महोत्सव का ध्वजा रोहण एवं भूमि पूजन समारोह आयोजित होगा। इस पुनीत पवन कार्य में देश के विभिन्न प्रांतो से कृपा पूर्वक पधारे संत महात्माओ के साथ भजन यात्रा श्री वृंद्रावन बाग मठ से प्रांरभ होगी ।यह जानकारी महंत श्री नरहरि दास जी ने दी। 

उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 500 वर्षों की तपस्या त्याग और बलिदान के सनातन धर्म को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। महंत श्री ने कहा की सागर और जिले के श्री राम भक्त नव कुंडीय महायज्ञ एवं श्री राम कथा में सहभागी होते हुए अपने जन्म और जीवन को सार्थक करेंगे। उन्होंने बताया की हम सब सनातन धर्मी सौभाग्यशाली है की जब हमारे प्रभु भव्य भवन में विराजमान होंगे तब हम सब उनकी आराधना कर रहे होंगे। इस महामहोत्सव की राम भक्तो को जानकारी पूर्व से है परन्तु 100 से अधिक संतो की उपस्थिति में होने जा रहे इस विशाल शोभा यात्रा का महत्व उस समय बाद जाता है जब इतनी बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति आयोजन को अपना आशीर्वाद प्रदान करे। 27 नवंबर दोपहर 11 बजे बड़ी संख्या में संतो की भजन यात्रा श्री वृंद्रावन बाग मठ से प्रारम्भ होकर महायज्ञ आयोजन स्थल पर अनुष्ठान के साथ ध्वज स्थापना एवं यज्ञ भूमि का पूजन सम्पन होगा आप सभी राम भक्तो को सदर आमंत्रित करते है। यह आयोजन सनातन धर्म का ऐसा महोत्सव होगा जो कई वर्षो तक भक्तो के स्मरण रहेगा।

संवाददाता: हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments