Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हुंडई कार एजेंसी में लगी आग, आग पर काबू पाने के लिये ननि, एनसीएल व एनटीपीसी के दमकल को करनी पड़ी मसक्कत!

 


हुंडई कार एजेंसी में लगी आग, आग पर काबू पाने के लिये ननि, एनसीएल व एनटीपीसी के दमकल को करनी पड़ी मसक्कत




मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बैढ़न के निकट नौगढ़ स्थित बद्रिका हुंडई कार एजेंसी के वर्कशॉप एरिया में बुधवार की रात आग की लपटें उठने लगीं। जिसे देखकर मौके पर मौजूद एजेंसी में काम करने वाले कर्मी आग पर काबू पाने के लिये कोशिश करने लगे। लेकिन अग्नि ज्वाला और तेज होने के साथ ही तेजी से फैलने लगी। देखते ही देखते आग फैल गई और समूचा शोरूम आग की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए सबसे पहले नगर निगम सिंगरौली का दमकल मौके पर पहुंचा। लेकिन वह नाकाफी था। आननफानन में एनसीएल अमलोरी से अग्निशामक वाहन को बुलाया गया। यहां से दो दमकल लगभग साढ़े 9 बजे रात को मौके पर पहुंची। इन वाहनों के साथ आए सीआईएसएफ के प्रशिक्षित फायर फाइटर्स ने मोर्चा संभाला। कुछ ही देरी से वहां एनटीपीसी विंध्यनगर के अग्नि शामक वाहन भी पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि शोरूम में कई नई पुरानी गाड़ियां थीं जो आग से जलकर खाक हो गईं।


वर्कशॉप एरिया से भभकी थी आग

बताया जा रहा है कि आग हुंडई शोरूम के वर्कशॉप एरिया से भभकी थी। वहां गाड़ियों की सर्विसिंग होती है। वहां से भड़की आग धीरे-धीरे पूरे शोरूम में फैल गई। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर देर रात काबू पाया जा सका। इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

संवाददाता: आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments