Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बालाजी यूथ क्लब युवा मंडल ऊँचेड़ द्वारा संविधान दिवस मनाया गया ।

 

बालाजी यूथ क्लब युवा मंडल ऊँचेड़ द्वारा संविधान दिवस मनाया गया ।



मनासा - नेहरू युवा केन्द्र ( युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार ) नीमच के सयुक्त तत्वावधान में जिला युवा खेल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस बालाजी यूथ क्लब युवा  मंडल द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में  समाजसेवी भगतराम सुथार व रतन मेघवाल द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवा मंडल के सदस्यों को मुख्य वक्ता द्वारा सविधान दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की जिसमे बताया गया की 26 नवम्बर 1949 को भारतीय सविधान को अंगीकार किया गया था, हमारे लोकतंत्र के लिए यह अति महत्वपूर्ण दिवस है आज के दिन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए सदैव सजग और प्रतिबद्ध रहने का संकल्प करना चाहिए,व देश की एकता और अखंडता को संजोए रखने में हमारे सविधान की अहम भूमिका है । आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन करता हु । कार्यक्रम में मनासा ब्लॉक NYV लोकेश पाटीदार व युवा मंडल सदस्य दीपक सुथार,मोहित सुथार,विकास सुथार,विकास पाटीदार, शिवम पाटीदार, आशीष नागदा, हरीश पाटीदार,कालू पाटीदार, जोधराज़ पाटीदार, दिलीप नागदा, विष्णु पाटीदार,महेंद्र सुथार,मोहित सुथार,राकेश मेघवाल,तेजकरण बैरागी, प्रवीण पाटीदार,नीलेश मेघवाल,हरिओम सुथार, मनिष नागदा, प्रिंस पाटीदार,आदि सदस्य उपस्थित थे ।

संवाददाता: सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments