केजरीवाल, भगवंत मान व संदीप पाठक आज करेंगे रमेश उपाध्याय के समर्थन में विशाल रोड शो
मुरैना विधानसभा के आप प्रत्याशी रमेश उपाध्याय के समर्थन में, आप के राष्ट्रीय आयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक आज 9 नवम्बर को दोपहर 2 बजे .स्थानीय अग्रसेन पार्क जीवाजी गंज मुरैना में आएंगे । जहां अग्रसेन पार्क में महाराज अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वेयर हाउस रोड से महामाया मंदिर होते हुए रूई की मंडी, हनुमान चौराहा, पुल तिराहे तक विशाल रोड शो करेंगे. इस अवसर पर विधानसभा मुरैना आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश उपाध्याय ने मुरैना विधानसभा की समस्त देवतुल्य जनता जनार्दन से आग्रह किया है कि वह हज़ारों की संख्या में अग्रसेन पार्क जीवाजी गंज में उपस्थित होकर विशाल रोड शो में सहभागी बने ।
संवाददाता: किशोर कुशवाहा
0 Comments