Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मतदान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

 

मतदान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

  




कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य एवं डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए महिला मतदाताओं ने वाहन रैली निकाली। कलेक्टर व कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली प्रभारी एडीएम सपना त्रिपाठी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने दोपहिया वाहन चलाकर रैली को शुरू किया। जो विवि में गौर मूर्ति से सिविल लाइन होते हुए मकरोनिया में 10वीं बटालियन जाकर समाप्त हुई। रैली के आगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पीसी शर्मा द्वारा लिखित गीत को मतदाता जागरूकता रथ पर प्रसारित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए आयोग द्वारा स्वीप समिति के माध्यम से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में महिला मतदाताओं के द्वारा वाहन रैली निकाली गई है। जिसका उद्देश्य मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान की नैतिक जिम्मेदारी को समझाना है।


संवाददाता: राजकिशोर खंपरिया

Post a Comment

0 Comments