Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हस्तशिल्प मेला बना आकर्षण का केन्द्र , मेले में 18 राज्यों के शिल्पज्ञों ने लगाये अपने स्टाल, मेले में चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी एवं कश्मीरी मटेरियल का मुख्य आकर्षण

 हस्तशिल्प मेला  बना आकर्षण का केन्द्र , मेले में 18 राज्यों के शिल्पज्ञों ने लगाये अपने स्टाल, मेले में चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी एवं कश्मीरी मटेरियल का मुख्य आकर्षण




 जिला पंचायत द्वारा कालिदास अकादमी परिसर में हस्तशिल्प एवं हाथकरघा मेले का आयोजन किया गया है। हस्तशिल्प मेले का हाल ही में शनिवार 23 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उद्घाटन किया था। मेला 7 जनवरी तक लगातार शहरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगा। हस्तशिल्प मेले में 18 राज्यों से आये शिल्पज्ञों के द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करने के स्टाल लगाये गये हैं। मेले में मुख्य आकर्षण चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी, खड़ी ड्रेस मटेरियल, कश्मीरी उत्पाद आदि के अलावा कालीन, क्रॉकरी, टेराकोटा ज्वेलरी, फुटवियर की दुकान आदि लगी है। मेले में बच्चों के लिये छोटे-बड़े झूले, खानपान के स्टाल भी लगाये गये हैं। मेले में प्रतिदिन हजारों व्यक्तियों का आगमन हो रहा है।



Post a Comment

0 Comments