पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के संबोधन के मुख्य बिंदु विपक्ष के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन ।
भोपाल। के रोशनपुरा में किया गया प्रदर्शन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रहे मौजूद जीतू पटवारी का बयान भारत के लोकतंत्र की मिसाल दी जाती है,इसका अनुसरण भी किया जाता है। लोकतंत्र की खासियत है-आम नागरिक अपने विचारों को स्वतंत्रता से रख सकता है। सत्ता और विपक्ष देश की आर्थिक सामाजिक राजनैतिक विकास के लिए दो पटरियां है । आज चुनाव प्रणाली पर प्रश्न उठने लगे है ओर कोर्ट में केस लगे है। लोकतंत्र में कैसे कैसे सवाल EVM पर उठ रहे है। हमारे देश में जिस तरह के चुनाव रिजल्ट आते है उस पर विश्वास नहीं होता। आम आदमी को नही है EVM पर विश्वास संसद से 142 सांसदों को बाहर निकलना लोकतंत्र की हत्या। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान को लेकर कहा,पहले से ही 18 हजार घोषणा है अधूरी। लाडली बहनों के साथ किया विश्वास घात। विधानसभा में भाषण देने से नही मिलेगा जनता को लाभ। समर्थन मूल्य पर धान नही लेने पर कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा। मैं मानता हूं कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के मंदिर है। जनता को भरोसा होता है कि अगर लोकसभा या विधानसभा में सवाल उठा है तो उसका निराकरण होगा। BJP ने इस विश्वास को चकनाचूर किया है । मुझे भी बिना कारण विधानसभा से निलंबित किया गया। शिवराज जी का चेहरा दिखाकर चुनाव लड़ा गया । यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है तो क्या है। अपनी पार्टी में ही पीएम मोदी तानाशाही ला रहे है। क्या विधायकों के मन से सीएम का चयन हुआ? सत्ता और विपक्ष की बात आएं तो संसद से बाहर फेंक देना । अपनी पार्टी में चयन प्रक्रिया की बात आएं तो इस तरह काम करना। किसानों की फ़सल का घोषणा अनुसार एमएसपी नहीं मिलने पर कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन।
संवाददाता: सफलता मुजावदिया
0 Comments