Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगारपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 सिंगारपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिंगारपुर विद्यालय के 19 छात्र- छात्राओं का चयन क्षेत्र संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता कुरई जिला सिवनी के लिए हुआ


सिंगारपुर। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी वार्षिक खेल कलेंडर वर्ष 2023-24 अनुसार व सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग मंडला के आदेशानुसार विभागीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता ( अंडर 17 , 19 वर्ष बालक बालिका ) का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगारपुर के होंडा खेल मैदान में दिनांक 04  दिसंबर से 05 दिसंबर 2023 तक दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गई।


हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगारपुर प्राचार्य व विकासखंड शिक्षा अधिकारी  जे एस उइके  , सिंगारपुर सरपंच  अंजली मरावी , उपसरपंच  राजेश चक्रवर्ती, नारायण भवेदी पूर्व प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय मोहगांव ,  मंगल सिंह पंद्रे जिला क्रीड़ा अधिकारी , जय बैरागी , पीटीआई डी एस ठाकुर , पीटीआई एस एस परते, सचिव गोपाल सिंह धुर्वे और अन्य अतिथियों के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मा भारती के पूजन कर किया गया । अतिथि स्वागत कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे एस उइके का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल पंद्रे , सरपंच  का स्वागत सरला चौधरी , उपसरपंच  का स्वागत महेश सरोते , पूर्व प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट मोहगांव नारायण भवेदी का स्वागत पीटीआई डी एस ठाकुर और जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल सिंह पंद्रे का स्वागत पीटीआई अशोक वरकड़े तथा जिले सभी विकासखंडो से टीम लेकर आए सभी पीटीआई और शिक्षकों अन्य मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प माला , केप और बैच लगाकर किया गया । अतिथियों के सम्मान में विद्यालय के छात्राओं द्वारा शानदार लोकनृत्य की प्रस्तुति की गई।


       जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने  भाग लिए । प्रतियोगिता का आगाज 800 मीटर दौड़ से हुआ जिसमे सरपंच महोदया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई । अतिथियों का सम्मान विभाग की ओर से जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।


     इस जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगारपुर प्राचार्य व विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा प्रतियोगिता के संयोजक जे एस उईके , सरपंच अंजली मरावी , उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती ,पूर्व प्रभारी प्राचार्य नारायण भवेदी , जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल सिंह पंद्रे, जय बैरागी , सरला चौधरी की उपस्थिति में प्रतियोगिता आगाज किया गया । इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न विद्यालयों से छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने व प्रतियोगिता को संपन्न कराने ड्यूटी मे एस एस परते पीटीआई बीजाडांडी, डी एस ठाकुर पीटीआई नैनपुर , अवध पटेल पीटीआई ककैया बिछिया, लीला सिंह पंड्रो पीटीआई खेल परिसर कालपी बीजादांडी, महेश मरावी पीटीआई पाठासिहोरा नैनपुर, सतीष कार्तिकेय पीटीआई बिछिया, रामनाथ धुर्वे पीटीआई मवई, रमा परते पीटीआई मोहगांव, देवेंद्र सरोते डीएसके एकेडमी मंडला, विक्रम उइके बीजाडांडी, जगत मरकाम घुघरी,दीपा रघुवंशी मंडला उपस्थित रहे।


      इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर से सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने वाले शिक्षक जिन्होंने प्रतियोगिता में अपनी महत्वपूर्ण सहयोग किए हैं जिनमें जय बैरागी , महेश सरोते, जब्बार खान,नंदू परस्ते, गणेश परते, रम्मू कुर्मेश्वर , अशोक धुर्वे, पर्वत तेकाम, हेमंत वरकड़े, सुखलाल सैयाम, हीरा भारतीया , भक्ति लाल कल्चुरी, चंद्र सिंह मसराम, मुकेश शिवरे, दानेंद्र मरावी,  देवेंद्र सिंह मार्को , मनोज कुडापे एवं ग्राम पंचायत सचिव गोपाल सिंह धुर्वे का इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग किए हैं। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिंगारपुर विद्यालय के 19 छात्र छात्राओं का चयन क्षेत्र/ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कुरई जिला सिवनी के लिए हुआ है।


विभागीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का संचालन पीटीआई अशोक वरकड़े के द्वारा किया गया।

संवाददाता :दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments