विधानसभा चुनाव जीतनेवाले सभी बीजेपी सांसदों ने दिया इस्तीफा
चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सासंदों को चुनाव मैदान में उतारा था। अब विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद उन सभी सांसदों ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 7 सांसदों को मैदान में उतारा था जिनमें से पांच सांसदों ने जीत हासिल की उनमे नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्ललाद पटेल, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह और राकेश सिंह शामिल हैं। इन पांचों सांसदों ने भी अपनी संसद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह को हार का सामना करना पड़ा. इस बार नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल मुख्यमंत्री पद के प्रबल दाबेदार हैं
संवाददाता :किशोर कुशवाहा
0 Comments