Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायक की बहू का कमरे में लटका मिला शव


विधायक की बहू का कमरे में लटका मिला शव





मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की पुत्रवधू मोनिका ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मोनिका का विवाह विधायक सोहनलाल के बेटे आदित्य से ढाई साल पहले हुआ था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधायक की बहू जब सुबह देर तक रूम से नहीं आई तो घर के लोगों ने जैसे तैसे गेट खोला तो देखा कि मोनिका फंदे पर लटकी थी।जिसके बाद पुलिस ने घर को सील कर दिया है, मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाना क्षेत्र के मंगली बाजार में स्थित घर में कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका ने घर में फांसी लगा ली।सुबह काफी देर तक जब मोनिका कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला. कमरे में मोनिका फांसी पर लटकी मिली।

इसके बाद परिजन तुरंत फंदे से उतारकर प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान को सील कर दिया है, साथ ही फोरेन्सिक टीम जांच में जुट गई है।फिलहाल खुदखुशी करने की वजह का पता नहीं चल सका है।मामला आत्महत्या से जुड़ा है या हत्या से, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतका का मायका इटारसी में है।उसके मायके पक्ष के लोग सूचना के बाद पहुंच गए।मृतका की मां ने अपने दामाद आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। बता दें कि मृतका मोनिका के ससुर सोहनलाल वाल्मीकि परासिया विधानसभा से कांग्रेस से विधायक हैं।



घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी


इस घटना को लेकर एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि परासिया थानांतर्गत 28 वर्षीय मोनिका ने फांसी लगा ली।मोनिका की शादी ढाई साल पहले हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया है।एएसपी ने बताया कि छिंदवाड़ा मुख्यालय से एफएसएल टीम पहुंच रही है, जो घटनास्थल का मुआयना करेगी। इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। मृतका के परिजनों के सामने पूरी कार्यवाही की जाएगी।

परासिया एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि इस मामले में अग्रिम विवेचना की गई तो पता चला कि नवविवाहिता मोनिका की मौत फांसी लगाए जाने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।



नोट -अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें। आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है।


Post a Comment

0 Comments