निगम अध्यक्ष ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा
नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के द्वारा आज अपने कक्ष में नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा की गई।
निगमाध्यक्ष ने सिविक सेंटर निर्माण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सिविक सेंटर निर्माण के कार्य को समायाविधि में पूर्ण कराये। उन्होने नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्र के जारी निर्माण कार्यो के गुणवत्ता के साथ समय पूर्ण कराये। इसके साथ वार्डो में अभियान चलाकर नालियो की साफ -सफाई कराने के साथ ही किटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराये। निगमाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि नगरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियो को चिन्हित कर उन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये। बैठक के दौरान आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी आरपी बैस सहित सहायक एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments