Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नगर रक्षा समिति के सदस्य हमारे परिवार का हिस्सा बोले एसपी यूसुफ कुरैशी

 नगर रक्षा समिति के सदस्य हमारे परिवार का हिस्सा

बोले एसपी यूसुफ कुरैशी

 पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ  कुरैशी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यलय में जिला स्तरीय एक दिवसीय  ग्राम-नगर रक्षा समिति सम्मेलन आयोजित किया गया।

एक दिवसीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  मो. यूसुफ  कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार वर्मा की उपस्थिति में सिंगरौली जिले के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर ग्रामध्रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया तथा उपस्थित ग्रामध्नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सायबर फ्राड, नशा मुक्ति, यातायात सड़क सुरक्षा नियमों, महिला अपराधो के संबंध में जागरुक किया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम- नगर रक्षा समिति के सदस्यों को टोपी, टीशर्ट, केन,  रेडियम,  जैकेट, आईडीकार्ड डोरी, आईडीकार्ड कमर,  व्हीसिल वितरण किया गया। एसपी ने आगे कहा कि पुलिस के कार्यों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने का एक तरीका है। यह एक ऐसा वातावरण निर्मित करती है। जिसमें नागरिक समुदाय की सुरक्षा में वृद्धि सुनिश्चित की जाती है। वर्तमान में सोशल मीडिया भी पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एएसपी ने कहा कि नगर रक्षा समिति के सद्स्यो की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ग्राम-नगर रक्षा समिति के सदस्य पुलिस के साथ कानून व्यवस्था, लूट-पाट, चोरी, डकैती आदि घटनाओं में आरोपियों तक पहुंचाने में महत्वर्पूण योगदान रहता है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments