Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे अलाव, नगर परिषद पलेरा की उदासीनता

 

कड़ाके की ठंड में भी नहीं जलवाए जा रहे अलाव, नगर परिषद पलेरा की उदासीनता






पलेरा: बजरंग दल प्रखंड संयोजक राजेंद्र राय द्वारा बताया गया इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। 4-5 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा में भी असर देखने को मिला है इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक नगर प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए वही नगर के लोगो को कूड़ा-करकट जलाने को मजबूर है।नगर परिषद पलेरा द्वारा नगर में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया है। सरकारी अलाव नगर परिषद द्वारा ठंड के जोर पकड़ते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। लेकिन पलेरा नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे लोगो को अधिक ठंडी का सामना करना पड़ रहा है ना तो मुख्य चौराहों, गरीब बस्तियों, अस्पताल, बस स्टैंड आदि स्थानों पर लोगो को अत्यधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है वही नगर की।गायें भी ठंड की वजह से दम तोड़ती नजर आ रही है वही देखे तो बड़ा बस स्टैंड छोटी बस स्टैंड खरगापुर बस स्टैंड में रोज 2 से 3 गाये की मौत हो रही है पर नगर परिषद पलेरा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है

दिन भर लोग ठिठुरते हैं लोग जिला प्रशासन मोन


संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments