कमलनाथ की जीत पर लगाई थी लाखों की शर्त, हारने पर देनी पड़ी इतनी रकम
छिंदवाड़ा के 2 व्यापारी उस समय चर्चाओं का विषय बने जब चुनाव मतदान के दूसरे दिन 18 नवम्बर को उन्होंने छिंदवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशियों पर हार जीत की शर्त लगाई थी, चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत के फैसले के साथ ही, शर्त की हार-जीत का भी फैसला हो गया, अब शर्त हारने वाले व्यापारी ने अपनी शर्त निभाई और जीतने वाले को 1 लाख रुपये देने पड़े।
शर्त हारने पर दिए एक लाख
शर्त हारने के बाद राम मोहन ने 1 लाख रुपये प्रकाश साहू को दिए,हालांकि प्रकाश साहू ने जीती शर्त के रुपये एक लाख गौशाला में गायों के चारे के लिए नगर निगम में जाकर दान कर दिया, प्रकाश साहू के साथ शर्त लगाने वाले राम मोहन ओर उनके सभी मित्र साथ मे नगर निगम पहुंचे थे,बता दें कि कमलनाथ को 1 लाख 32 हजार वोट हासिल हुए, जबकि विवेक बंटी साहू को 95708 मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की हार
छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहा जाता है।छिंदवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें आती हैं, इन सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।वहीं पूरे प्रदेश में बंपर सीटें जीतने वाली बीजेपी छिंदवाड़ा जिले में एक भी सीट पर अपना कब्जा नहीं कर सकी,छिंदवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस के कमलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से था, उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है।
0 Comments