ग्राम जमाड़ा के शिवेंद्र गुर्जर बने सहायक संचालक अधिकारी
मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं जिसमे ग्राम जमाड़ा तहसील गाडरवारा के निवासी शिवेंद्र गुर्जर ने सफलता हासिल कर सहायक संचालक अधिकारी जनसंपर्क विभाग में चयनित हुए हैं। एमपीपीएससी में चयनित होने वाले शिवेंद्र गुर्जर ने अपने ग्राम के साथ अपने जिले और समाज को गौरवान्वित किया है।इस सफलता के लिए उन्होंने अपने माता पिता एवम गुरुजनों को श्रेय दिया है,चयन की खबर जैसे ही ग्राम वासियों को हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा बधाई देने वाले प्रिंट मीडिया सोसल मीडिया आदि पर शुभकामनाए बधाई प्रेषित करने लगे ।ज्ञात हो कि शिवेंद्र गुर्जर के पिताजी बलवंत सिंह गुर्जर डीएसपी के पद पर अपनी सेवाए देते हुए राष्ट्रपति पुरुष्कार विजेता रहे अब सेवानिवृत हो चुके हैं। बधाई देने बालो में प्रमुख रूप से शशिकांत सिंह पटेल, देवराज सिंह गुर्जर ,राजेश सिंह गुर्जर,राजाभैया मड़वार, शिवराज सिंह मड़वार, हितेंद्र सिंह गुर्जर, सतेंद्र सिंह गुर्जर,धर्मेंद्र सिंह मड़वार,राजेंद्र सिंह गुर्जर, राहुल सिंह गुर्जर,रोहित सिंह गुर्जर,श्रीकांत गुर्जर आबकारी पुलिस, ऋषिकांत मकारे, कीर्तिराज सिंह गुर्जर,गिरिराज सिंह गुर्जर,रघुराज सिंह गुर्जर एवम अन्य शुभ चिंतकों ने बधाई शुभकामनाए प्रेषित की है।
संवाददाता :दीपक मालवीय
0 Comments