पूरी गरिमा और उल्लास के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित करें मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि 16 दिसम्बर को शाम 4 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री जी विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था कराएं। प्रधानमंत्री जी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण सुनिश्चित करें। इसके बाद स्थानीय स्तर के कार्यक्रम आरंभ होंगे। इन कार्यक्रमों में आमजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए।
सीधी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर साकेत मालवीय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments