भारत पेट्रोलियम बालाजी धाम में किया गया निशुल्क नेत्र एवं बीपी शुगर जांच
पन्ना भारत पेट्रोलियम बालाजी फ्यूल्स मैं डीलर उमेश सोनी रैपुरा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा डॉक्टर कुमारी अवन गौतम एवं CHWअनिल कुमार द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तत्पश्चात परामर्श द्वारा चश्मे के लिए उचित सलाह दी गई एवं दबाईया उपलब्ध कराई गई बीपी शुगर टेस्ट किया गया शिविर के उद्घाटन में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे पुष्पराज सिंह जिला पंचायत सदस्य अनीता राजे सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सोनी मंडल अध्यक्ष आनंद लोधी तखत सिंह बुंदेला पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश लोधी किसान मोर्चा पूरन सिंह जिमिदार जमुना पटेल जनपद सदस्य द्वारका यादव देवपाल सिंह बुंदेला मोहन यादव उपस्थित हुए शिविर में वाहन चालकों सहित अन्य राहगीरों की स्वास्थ्य परीक्षण जांच हुई एवं क्षेत्र से किसान बंधु एवं महिलाओं एवं बुजुर्गों का निशुल्क नेत्र डीपी शुगर परीक्षण किया गया
संवाददाता :लखन साहू
0 Comments