बंदर पार्क पर अस्थाई अतिक्रमण पर सख्त हुई पुलिस
कस्बे के प्रसिद्ध बंदर पार्क के पास लगने वाले अस्थाई आक्रमण पर पिहानी पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया। जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक के केशव चंद गोस्वामी व सीओ शिल्पा कुमारी के समझाने के बावजूद अस्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदार दुकान नहीं मान रहे थे। वहां पर लगने वाले चाट के ठेलों से भीषण जाम की समस्या बन रही थी। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देशन पर कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार, नितिन तोमर, राहुल तोमर ,मनुज चौहान, अभिषेक त्यागी आदि पुलिसकर्मियों ने बंदर पार्क के पास सख्त रवैया अपनाते हुए अस्थाई आक्रमण हटावाया। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने सख्त हृदय देते हुए कहा कि यदि दोबारा जाम की समस्या उत्पन्न हुई तो खैर नहीं। कोतवाल ने दुकानदारों से अपील की सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण न करें।
संवाददाता :सफलता मुजावदिया
0 Comments