Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकारी स्कूल में पढ़ी गाँव की बेटी का पी एस सी में चयन

 सरकारी स्कूल में पढ़ी गाँव की बेटी का पी एस सी में चयन




जिले की खरगापुर तहसील के एक गाँव फुटेर चक्र 2 निवासी शासकीय माध्यमिक शाला बछौड़ा के हेड मास्टर गोकुल प्रसाद गोस्वामी की बेटी रमा गोस्वामी का एम.पी.पी.एस.सी. 2019 की चयन सूची में लेखाधिकारी के पद पर हुआ है। रमा के भाई हरिकांत गोस्वामी जिले में एम. पी. ऑनलाइन के जिला समन्वयक के रूप में पदस्थ हैं।  हरिकांत ने बताया कि रमा की 10 वीं तक की स्कूल शिक्षा फुटेर के सरकारी विद्यालयों से ही हुई है, हाई स्कूल में जिले की टॉपर होने से सुपर 50 योजना में 11वीं 12वीं की शिक्षा के लिए रमा का चयन सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल के लिए हुआ और एन्ट्रेंस परीक्षा की तैयारी का मौका भी मिला पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस परीक्षा क्लियर कर एन आई टी भोपाल में बी टेक मेटालॉजिकल  इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया।  बी टेक में भी रमा अव्वल रहीं और 2018 में बी टेक की डिग्री हासिल की और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। इसके बाद रमा ने सिविल सर्विसेज़ की ओर रुख किया और  2019 के प्रथम प्रयास में ही एम.पी.पी.एस.सी. क्लियर कर लिया लेकिन इसके बाद न्यायालयीन प्रक्रिया के कारण फाइनल रिजल्ट 2023 में जारी हुआ। रमा का कहना है कि ये चयन उनका अंतिम पड़ाव नहीं है ये पहला पायदान है, रमा इससे उच्च पद के लिए आगे भी तैयारी जारी रखेंगी और चूंकि हमारे जिले में रोजगार कजे संसाधन सीमित हैं अतः जिले के ग्रामीण परिवेश के छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करूंगी और चाहूँगी कि एक ऐसा माहौल बन सके कि जिले के हर एक ग्राम से ऐसे चयन हों।

संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments