ठंड के समय में पिहानी पुलिस का विशेष अभियान, कोतवाल ने ली बैठक, गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
रात में पिकट ड्यूटी पर न मिलने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ कोतवाली पिहानी में कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बृहस्पतिवार की सुबह स्टाफ बैठक में कि ठंड के मौसम आते ही चोरी की घटनाओं के बढ़ने की संभावना अधिक रहती है। जिसको देखते हुए रात्रि गश्त बढ़ाया जाए। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने को कहा गया।
सर्दियों के मौसम में घने कोहरे में होने वाली अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।
कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ ने गुंडा और निगरानी बदमाशों पर भी लगातार निगरानी रखने को कहा है। इसके साथ ही उनकी चेकिंग करते सक्रिय बदमाशों पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दर्ज चोरी के लंबित प्रकरणों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने के निर्देश भी दिए हैं।
साथ ही मारपीट सहित अन्य प्रकार के लंबित प्रकरणों जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ऐसे प्रकरणों के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा गया। साथ ही साल की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक लंबित अपराधों के प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त कोतवाल हाकिम सिंह कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी , कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,उपनिरीक्षक मेराज,उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रामखेलावन मौर्य फर्स्ट कांस्टेबल संजय सिंह हेड कांस्टेबल राज कपूर हेड कांस्टेबल पवन सिंह अभिषेक त्यागी,जितेंद्र कुमार यादव,योगेश कुमार ,नितिन तोमर, राहुल तोमर ,मनुज चौहान , रिंकू, कई महिला का पुलिसकर्मी भी मौजूद रही।
संवाददाता :सफलता मुजावदिया
0 Comments