ओबी कम्पनियों के वर्करों ने किया चक्का जाम करोड़ो के नुकसान का अनुमान एसडीएम ने दिया अश्वासन



एनसीएल परियोजना निगाही के लक्ष्मी चौराहे पर आज शनिवार को सिक्कल डीवीएल, पीसी कम्पनी की वर्करों ने विरोध कर चक्का जाम कर दिया। वर्क रों का आरोप था कि कम्पनी का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।

ऐसे में अब हम वर्कर कहा जाएंगे। विरोध के चलते कम्पनी के करोड़ो की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एसडीएम सिंगरौली स्थल पर पहुंच अश्वासन दिया हैं तब कही जाकर धरना प्रदर्शन स्थगित हुआ। बताया जाता है कि एनसीएल परियोजना निगाही में कार्य कर रही सिक्कल, डीवीएल व पीसी में कार्य कर रहे वर्करों ने धरना प्रदर्शन किया था। यह धरना प्रदर्शन सुबह 5:30 बजे से साम 4:30 बजे तक चला । इस चक्का जाम के चलते कम्पनी का भारी नुकसान हुआ है। जब एसडीएम पहुंचे और अश्वासन दिया कि 70 फीसदी स्थानी व धरना प्रदर्शन कर रहे वर्करों को प्राथमिकता दी जाएगी।
संवाददाता : आशीष सोनी