Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खबर का हुआ आंशिक असर महिने भर पहले हुई जॉच कार्यवाही गई ठंडे बस्ते में

 खबर का हुआ आंशिक असर महिने भर पहले हुई जॉच कार्यवाही गई ठंडे बस्ते में




सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के जनपद शिक्षा केंद्र चितरंगी अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सुकहर स्थित शाला एक परिसर में प्राथमिक एवं माध्यमिक के बच्चों को दिये जाने वाले मध्यान भोजन के लिए दो समूह कार्यरत हैं ,जिसमें प्राथमिक के बच्चों को लक्ष्मी स्व सहायता समूह एवं माध्यमिक के लिए प्रज्ञा स्व सहायता समूह द्वारा बच्चों को भोजन मुहैया कराने का काम किया जाता है।

जिसमें लक्ष्मी स्व सहायता समूह के संचालक शुगरानी यादव जो कि महिला बाल विकास परियोजना चितरंगी के आंगनवाड़ी केन्द्र सुकहर क्रमांक3 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर पदस्थ है।

जिसके द्वारा लक्ष्मी स्व सहायता समूह का संचालन भी किया जाता है।

जो कि लक्ष्मी स्व सहायता समूह के संचालक द्वारा बच्चों को कीड़े युक्त भोजन खिलाए जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी खबर सोसल मीडिया में चलने के बाद जॉच हुई, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजा गया और लक्ष्मी स्व सहायता समूह के संचालक से 3दिवस के अन्दर जवाब मांगा गया था,

लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस सम्बंध में BAC जनपद शिक्षा केंद्र चितरंगी शिवकुमार मिश्रा से बात चीत करने पर मौखिक जानकारी देते हुए बताया गया कि हम कार्यालय से कार्यवाही कर कारण बताओ नोटिस भेज दिए हैं, अगर एक सप्ताह के अन्दर उसका जवाब नहीं मिलता है तो स्मरण पत्र भेजेंगे।

समूह संचालक द्वारा महीनों बीत जाने के बाद भी नोटिस का जवाब न देना और जिम्मेदार अधिकारियों का मौन रहना यह दर्शाता है ,कि कहीं न कहीं मामले की लीपा पोती कर दबाने की कोशिश की जा रही है।

अब आगे देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही करते हैं ,या फिर लीपा पोती कर दबा दिया जायेगा।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments