Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्रिटिकल अस्पताल भवन का रास्ता साफ विधायक और नगर निगम अध्यक्ष के साथ मंत्री ने किया भूमिपूजन

 क्रिटिकल अस्पताल भवन का रास्ता साफ विधायक और नगर निगम अध्यक्ष के साथ मंत्री ने किया भूमिपूजन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के पास 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लाक का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य को मूर्तरुप दिया।

यह अस्पताल 13 करोड़ 36 लाख से निर्मित होगा। निर्माण का समय 11 माह में पूर्ण होगा। इस अवसर पर सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी उपस्थित रहे। राज्यमंत्री ने कहा कि क्रिटिकल केयर अस्पताल का निर्माण हो जाने से जिले के गंभीर बीमारी के मरीजो को अब बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। राज्यमंत्री राधा सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बड़े विकास कार्य का योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। वहीं सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि आज जिले को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण से अब यहां के गंभीर मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्थाएं होंगी। उन्हें दूसरे चिकित्सालय में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी। वहीं नगर निगम के अध्यक्ष के द्वारा भी अपने उद़्बोधन में क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण होने से आम लोगो को शीघ्र राहत मिलेगी। निगमायुक्त सत्येंन्द्र धाकरें, सीएमएचओ एन के जैन, संजय सिंह परिहार, अजय ठाकुर डीजीएम भवन निर्माण सहित विनोद चौबे, डीएन शुक्ला, मुकेश तिवारी, संदीप शुक्ला, संजय दुबे, राजेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments