Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला जेल नगर निगम वार्ड 44 के समीप दो हैंड पम्प, दोनों बने शो-पीस

 जिला जेल  नगर निगम वार्ड 44 के समीप दो हैंड पम्प, दोनों बने शो-पीस

नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 44 के जेल के समीप सड़क के किनारे चंद कदमों के फासले में दो हैंड पम्प हैं और दोनो हैंड पम्प सड़क के मिट्टी के मलवे में दबे होने से शो-पीस बने हुये हैं।

दरअसल वार्ड क्र मांक 44 स्थित जिला जेल पचौर के समीप दोनो ओर सड़क के किनारे दो हैंड पम्प स्थापित हैं और इन्हीं दोनो हैंड पम्प से आस-पास के रहवासी अपनी प्यास बूझाते थे। सड़क निर्माण के दौरान दोनो हैंड पम्प मिट्टी के मलवे में इस तरह दबे हैं कि काम करना ही बंद कर दिये हैं। आलम यह है कि दोनो हैंड पम्प केवल मोहल्ले वासियों को बताने के लिए रह गये है कि यहां दो-दो हैंड पम्प है। सड़क ठेकेदार की लापरवाही से दोनो हैंड पम्प मिट्टी के मलवे में दबे हुये हैं। संविदाकार में उक्त हैंड पम्पों को ठीक कराने के लिए जहमत ही  नही उठाया। लिहाजा दोनो हैंड पम्प मोहल्ले में शो-पीस बन कर रह गये हैं। यहां के रहवासी बताते हैं कि जिला जेल में बंद कैदियों से मिलने उनके परिजन, रिश्तेदार एवं सुखचिंतक , दोस्त आते हैं। किंतु जब उन्हें कैदियों से मिलने के लिए जब लम्बे समय तक का इंतजार करना पड़ता है तब उन्हें पेय जल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। जब की इन्हीं दोनों हैंड पम्पों से उन लोगों की प्यासे भी बूझती थी। लेकिन अब गर्मी की महीने भी नजदीक आ रहा हैं और पेय जल के लिए कोई अन्य स्त्रोत भी नही हैं। ऐसे में मोहल्लेवासियों के साथ-साथ राहगीरों को भी आगामी गर्मी के महीने में पेय जल के लिए जूझना पड़ेगा। यहां के रहवासियों ने महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया।

संवाददाता आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments