मोरवा कुश्ती दंगल में विभिन्न राज्यों से आये पहलवान, दंगल देखने उमड़ी भीड़
उर्जांचल कुश्ती संघ के तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल का दो दिवसीय प्रतियागिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद शेखर सिंह की अध्यक्षता में न्यू शब्जी मंडी मोरवा में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। जिसे देखने के लिए क्षेत्र के दर्शको में काफी उत्साह बना रहा। दर्शक पहलवानों का उत्साह वर्धक करते रहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सिंह, अमित तिवारी, मनोज कुलश्रेष्ठ, राजू सिंह, पार्षद परमेश्वर पटेल, वीरेन्द्र गोयल, आर बी सिंह, निरीक्षक अशोक सिंह परिहार उपस्थित रहे। राजस्थान से आये पहलवान ठाकुर जल्लाद सिंह, एवं सैफई उ.प्र. से आये पहलवान मनोज के बीच हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में ठाकुर जल्लाद सिंह ने मनोज को पराजित 21 हजार रूपये जितने में कामयाब रहे। वही हनुमान गढ़ी अयोध्या से आये छोटी लारी पहलवान ने तीन प्रतियोगिता क्रमशः 11 हजार, 75 सौ एवं 51 सौ की प्रतियोगिता जीता। छोटी लारी ने शेरू पहलवान राजस्थान, दिनेश पहलवान इटावा उ.प्र. एवं रामबीर गाजीपुर उ. प्र. को रोचक मुकाबले में पराजित कर दिया। वहीं दतिया म.प्र. से आये इंद्रजीत पाठक ने मथुरा से आये धर्मवीर पहलवान को पराजित कर 21 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। इंद्रजीत पाठक एवं दीपेन्द्र पहलवान लखनऊ के बीच मुकाबले 31 हजार का पुरस्कार रखा गया था। जिसमें दोनों बराबरी में रहे। नेपाल के सुनील थापा एवं रोहतक हरियाणा के बग्गा सिंह के बीच हुए दंगल में सुनील थापा 15 हजार का पुरस्कार जितने में कामयाब रहे। वही सुनील थापा का दुसरा मुकाबला राजस्थान से आये पहलवान उमेश पहलवान के साथ हुये दंगल में बराबरी पर रहे। वही महिला वर्ग के दंगल में वाराणसी की प्रीती पहलवान एवं कानपुर के पूनम पहलवान के बीच हुई कुश्ती बराबरी में रही। इस दंगल को देखने के लिए क्षेत्र के लोग में उत्सकुता बनी रही। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार दल बल के साथ मौजूद रहे। दंगल के दौरान उत्तेजित दर्शको के भीड़ को मोरवा पुलिस नियंत्रित करती रही। वही नगर पालिक निगम मोरवा के कर्मचारी अपनी व्यवस्था में लगे रहे। कांग्रेस यूथ के कार्यकर्ता किसी दर्शक को कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्था बनाने में लगे रहे। शुक्रवार को सब्जी मंडी समीप में ही कुश्ती दंगल की फाइनल प्रतियोगिता होगी।
संवाददाता आशीष सोनी
0 Comments