जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मॉनीटरिंग
कमेटी की हुई बैठक
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन चंद की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में मॉनीटरिंग एवं मेटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत एवं 24 फ रवरी 2024 को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले लोक अदालत शिविर, पीडि़त प्रतिकर योजना एवं लीगल एड क्लीनिक की स्थापना संबंधी विषयों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी लोक अदालत एवं समाधान आपके द्वार योजना के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने एवं समस्त विभागों के राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित करते हुये अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकृत करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पीडि़त प्रतिकर योजना अंतर्गत पीडि़तों को राहत राशि प्रदान किये जाने के संबंध में की जाने वाली प्रकिया को जल्द पूर्ण करवाया जाकर प्रतिकर राशि प्रदान किये जाने संबंधी निर्देश भी प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दिये गये। बैठक में नालसा लीगल एड क्लीनिक रेग्यूलेशन 2011 अंतर्गत ग्राम पंचायत, मण्डल, ब्लाक पंचायत, नगर निगम, कॉर्पोरेशन एवं कलेक्टर कार्यालय जहां पर जन सुनवाई दिवस एवं अन्य कार्य दिवसों पर जन सामान्य अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित होते हैं। एवं ऐसे स्थलों पर जहां विधिक सहायता एवं सलाह की सुविधा प्रदान किया जाना आवश्यक है वहां लीगल एड क्लीनिक की स्थापना किये जाने हेतु भी विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाकर लबित कार्यवाहियों को पूर्ण किये जाने संबंधी निर्देश प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को दिये गये। बैठक में जिला न्यायाधीश सुशील कुमार, जिला कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक , युसुफ कुरेसी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पी सिंह, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भी आयुष कमेल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments