Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षिका के डांस के वायरल वीडियो मामले में विभाग ने लिया संज्ञान जांच की बात आई सामने

 गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षिका के डांस के वायरल वीडियो मामले में विभाग ने लिया संज्ञान जांच की बात आई सामने


सिंगरौली जिले में गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक आयोजन पर आयोजित कार्यक्रम में एक महिला टीचर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका सपना चौधरी के गाने पर डांस करते दिख रही हैं। ये वीडियो जिले के बड़ोखर गांव के शासकीय विद्यालय का बताया जा रहा है। जो गणतंत्र दिवस 2024 कार्यक्रम के वक्त का बताया जा रहा है।

जिसमें मशहूर डांसर सपना चौधरी के गानों पर जमकर डांस हुआ। बताया जा रहा है कि तेरी आंख्या का यो काजल गाना जैसे ही प्ले हुआ उक्त शिक्षिका अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाई और गाना बजते ही इस पर जमकर थिरकने लगी। बिंदास अंदाज में शिक्षिका के डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है। जिसकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है।  वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब स्कूल प्रबंधन पर भी तमाम सवालात खड़े होने शुरू हो गए हैं। इस डांस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाऐं सामने आ रहीं है। वहीं बालकों  के पालकों ने कहा कि डांस तो अच्छा है परंतु स्कूल में पढ़ाई के नाम पर ये उचित नहीं है।शिक्षा के मंदिर में बच्चों के सामने शिक्षिका का इस तरह के गानों पर डांस करना कितना सही है? वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों में प्रबंधन सिंगिंग/डांसिंग के लिए एक अलग शिक्षक/शिक्षिका का पद ही रखते है जिनका काम ही यही होता है। जिसके लिए अच्छा खासा भुगतान किया जाता है। वहां से यदि कोई ऐसा वीडियो सामने आए और वायरल भी हो जाए तो कोई सवालात खड़ा नही करता। बहरहाल मामले ने तूल पकड़ रखा है।

शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान---

इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभान सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंह ने कहा कि एक वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और ये वीडियो बड़ोखर गांव के शासकीय विद्यालय का बताया जा रहा है। बहरहाल विभाग इस मामले में जांच कर रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उचित कार्यवाही की जाएगी।।

जिला शिक्षा अधिकारी

     सूर्यभान सिंह

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments