Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गाली गलौच करने के आरोप में थाना सरई में पदस्थ आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

 गाली गलौच करने के आरोप में थाना सरई में पदस्थ आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

पुलिस विभाग के वरिष्ट अधिकारी पुलिस कर्मियों को हमेशा फरियादियों के साथ विनम्र आचरण करने की शख्त हिदातय देते रहते हैं। पुलिस विभाग की छवि को विनम्र करने के लिए कई कार्यशाला भी आयोजित की जाती हैं। इसके बावजूद भी पुलिस विभाग के कुछ कर्मी अपने आदतों से बाज नहीं आते। गौरतलब है कि सिंगरौली जिले के सरई थाने में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह बघेल के विरुद्ध सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल होना प्रकाश में आया है। जिसमें आरक्षक द्वारा किसी व्यक्ति को गाली गलौज करते हुए सुनाई दे रहा है। आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री कुरैशी ने मामले को फौरन संज्ञान में लेते हुए इस मामले पर तत्परता दिखाया और आरक्षक पुष्पराज सिंह बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने आदेश पत्र में बताया है कि निलंबन अवधि में इन का मुख्यालय रक्षित केंद्र सिंगरौली होगा। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी लंघाडोल थाने में पदस्थापन के दौरान महिला के साथ गाली गलौच के कारण उक्त आरक्षक को निलंबित किया गया था परन्तु कुछ दिनों बाद उन्हें पुनः सरई थाने में पदस्थ कर दिया गया।और आज पुलिस अधीक्षक के द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments