Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तालाब निर्माण में किया गया बड़ा घोटाला ग्रामीणों ने खोली पोल सरपंच सचिव पर लगाए गंभीर आरोप इन्जीनियर बोला आप को मिल जाएगा

 तालाब निर्माण में किया गया बड़ा घोटाला ग्रामीणों ने खोली पोल सरपंच सचिव पर लगाए गंभीर आरोप इन्जीनियर बोला आप को मिल जाएगा


सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र गढ़वानी के ग्राम नटबार में मनरेगा के तहत पारसलाल सिंह के घर के पास 10 लाख का तालाब निर्माण मंजूर करा गुणवक्ता हीन घटिया निर्माण कार्य 39 घंटे जेसीबी मशीन चलवा कर पूरा कर दिया गया है।

आपको बता दें ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब का निमार्ण सरपंच द्वारा मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से करा फर्जी मस्टर रोल तैयार मजदूरों के खाते में पैसा डाल कर जबरदस्ती निकालवा लिया गया जबकि मजदूरों के खाते में पहले मौजूद उनके रुपए को भी अपना पैसा बता कर सरपंच सचिव द्वारा निकाल लिया गया है

पत्रकारों को वीडियो फोटो उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों ने बताएं तालाब के पास पंचायत द्वारा कोई बोर्ड नहीं लगाया गया और नहीं कहीं उसकी राशि दर्शायी गई अभी तालाब का निमार्ण कार्य पूरा नहीं हुआ है और राशि पूरी निकल गई बताया गया कि तालाब निर्माण में सरपंच, सचिव रोजगार सहायक मात्र 39 घण्टे जेसीबी मशीन चलवा कर पुरी राशि गमन कर लिए।


इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताये पंचायत में जो भी काम आता है तो सरपंच, सचिव रोजगार सहायक द्वारा जेसीबी मशीनों से करा लिया जाता है।

और जब सरपंच के पास काम मागने के लिए जाते हैं तो उनके द्वारा बोला जाता है कि हम मशीन से काम करवाएंगे मजदूरों से ज्यादा समय लगता है और ज्यादा पैसा खर्च होता है।

इस संबन्ध में ग्राम पंचायत सरपंच सुषमा साकेत के मोबाइल नंबर7869985183पर जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वो तालाब हितग्राही मूलक नहीं है (म. प्र.) शासन की है उसका निर्माण हम जैसे चाहेंगे वैसे करवायेंगे।

ग्राम पंचायत सचिव वैद्यनाथ धर  द्विवेदी को मो.9893804793पर फोन कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने बोला की सरपंच से पूछ कर बताएंगे।


वहीं इस मामले में इंजिनियर रवि सिंह से मो.9630794447पर फोन कर जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी हम उस तालाब का मूल्यांकन नहीं किए हैं आप पहले हमसे पूरी जानकारी ले लीजिएगा इसके बाद खबर छापियेगा, बाकी हम सरपंच को बोल देता हूं आप लोगों से मिल लेगें जो होगा आप लोगों को भी मिल जायेगा जिस बात से साफ़ पता चलता है कि उनके द्वारा पत्रकारों को ख़बर ना चलानें के एवज में मुलाकात करा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।


ऐसे में खबर के माध्यम जिला कलेक्टर एवं सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जॉच कार्यवाही की मांग की है।

संवाददाता  : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments