मामूली चोट को लेकर युवक की दमभर पिटाई होने से उपचार के दौरान हुई मौत
मामला थाना चितरंगी का, पीड़िता दर दर भटकने को है मजबूर बना जांच का विषय
सिंगरौली, चितरंगी थाना अंतर्गत पीड़िता पार्वती सिंह पति स्व. रामलोटन सिंह गोड़ उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी झोको पोस्ट करथुआ ने बताया कि हमारे पति रामलोटन सिंह पिता जगजीवन सिंह उम्र लगभग 30वर्ष ने अपने रिश्तेदारी से मोटर साइकिल से लौटकर घर झोको आ रहे थे तभी रास्ते मे बिछिया गांव (पराई) में मोटर साइकिल से मामूली चोट लगने के कारण बिछिया (पराई) निवासी 5- 6 लोग मिलकर जमकर पिटाई कर दी थी जिसे घायल अवस्था मे चितरंगी अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया था।
वही पार्वती सिंह ने बताया कि दिनांक 26/01/2024 को यह घटना घटी थी जिसमें इस घटना मे शामिल रहे भंवर सिंह, राम सुरेश सिंह, रंगदेव कोल, मोहन कोल, बब्लू सिंह द्वारा ग्राम बिछिया (पराई) के निवासी है उन्होंने गुस्सा दिखाते हुये दम भर पिटाई की और वहीं गंभीर अवस्था में चितरंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहाँ रेफर के बाद जिला चिकित्सालय व सह ट्रामा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराने के उपरांत 2 से 3 घंटे के बाद फिर संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा अस्पताल में 5 दिन उपचार चलने के बाद रामलोटन सिंह का दिनांक 01/02/2024 मृत्यु हो गयी और वही आरोपी खुले आम घूम रहे है जिसकी शिकायत थाना प्रभारी चितरंगी और एसडीओपी चितरंगी को आवेदन पत्र दिया गया था आवेदन में कोई कार्यवाही न होती देख भटक़ने को मजबूर है ।
जिसको लेकर आज दिनांक 19/03/2024 को कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आवेदन पत्र देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है जो जांच का विषय बना हुआ है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments