शक्तिपुंज को छोड़ आधा दर्जन ट्रेन 12 दिनों तक रहेंगी प्रभावित
ऊर्जाधानी भोपाल- जबलपुर एवं निजामुद्दीन ट्रेन भी रहेंगी बन्द, नवरात्री पर्व पर यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत*
पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर के मुख्य कार्यालय के द्वारा नई दिल्ली, भोपाल, जबलपुर-कटनी से सिंगरौली रेलखण्ड में चलने वाली कई ट्रेन 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी।
पश्चिमी मध्य रेलवे मुख्य कार्यालय के विवेक कुमार पीटीएम/डब्ल्यूसीआर के द्वारा जारी पत्र के अनुसार कटनी-जबलपुर खण्ड के मध्य टै्रक के सुधार के चलते कई ट्रेन को आगामी 22 अप्रैल तक बन्द कर दिया गया है। इधर जबलपुर- कटनी- सिंगरौली रेलवे खण्ड में जबलपुर से हावड़ा चलने वाली शक्तिपुंज अप-डाउन का संचालन रहेगा। इस दौरान नवरात्री पर्व पर ऊर्जाधानी के मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक कटनी सिंगरौली कटनी रेलखंड की गाडिय़ां 9 अप्रैल से दस-बारह दिन के लिए गाडिय़ां प्रभावित होने वाली है। जिनमें मुख्य रूप से ट्रेन नम्बर 06623 कटनी से बरगवां मेमु 9 अप्रैल से 22 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 06624 बरगवां से कटनी ममु 9 अप्रैल से 22 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 11651 जबलपुर से सिंगरौली इक्सप्रेस 9 अप्रैल से 22 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 11652 सिंगरौली से जबलपुर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 23 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 10,13,17, 20 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 11, 16, 18, 23 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 21 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 22 अप्रैल ट्रेन नम्बर 19608 एमडीजेएन से केओएए एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 15 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 19607 केओएए से एमडीजेएन एक्सप्रेस 11 अप्रैल से 18 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 18009 एसआरसी ऑल एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 19 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 18010 ऑल से एसआरसी एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 20 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 13025 एचडब्ल्यूएच से भोपाल एक्सप्रेस 8 अप्रैल से 15 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 13026 भोपाल से एचडब्ल्यूएच एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 17 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 19413 एडीआई से केओएए एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 17 अप्रैल, ट्रेन नम्बर 19414 केओएए से एडीआई एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक प्रभावित रहेंंगी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments