लाख कोशिशों के वावजूद भी चितरंगी पुलिस द्वारा नहीं लिखी गई रिपोर्ट गर्भवती महिला ने लगाई अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार
खबर सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी से है जहां पर पीड़ित राममनोज साकेत अपनी गर्भवती घायल पत्नी रोशनी साकेत को लेकर चितरंगी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो चितरंगी पुलिस रिपोर्ट दर्ज ना करते हुए उल्टा पीड़ित राममनोज साकेत को दिन भर थाना में मौजूद लॉकअप के अंदर डाल दी दरअसल पूरा मामला यह है कि राममनोज साकेत के बच्चों का राजकुमार साकेत के बच्चों के साथ विवाद हुआ जी विवाद को लेकर राजकुमार साकेत दोनो भाइयों में हाथापाई मारपीट हो गई जिसमें दोनों भाइयों की हल्की चोटे आई वही बीच बचाव करते समय गर्भवती महिला रोशनी साकेत को भी अंदरुनी चोट आई जिसकी शिकायत दर्ज करवाने पति पत्नी चितरंगी थाना आए जहां चितरंगी थाना में उनकी रिपोर्ट न दर्ज करते हुए लिखित रिपोर्ट को चितरंगी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राखी मिश्रा द्वारा फेंक दिया गया और गाली देते हुए पीड़िता के पति को सुबह 10 बजे लाकप के अन्दर डाल दिया गया गर्भवती महिला पूरा दिन धूप में इधर उधर भटकती रह गई काफी देर तक धूप में प्रतीक्षा करने के बाद आखिरकार शाम 5: 00 बजे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP ) के पास शिकायत करने पहुंची , इस मामले कि जानकारी पत्रकारों को मिली जिसकी जानकारी लेने थाना चितरंगी में गए वहां मौजूद प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ राखी मिश्रा से जानकारी चाही गई लेकिन सिविल ड्रेस में मौजूद राखी मिश्रा अपनी रौब अकड़ दिखाते हुए पत्रकारों से बदतमीजी से बात करते हुए पत्रकारों को भी थाने से बाहर रहने तक की हिदायत दे डाली।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments