Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लाख कोशिशों के वावजूद भी चितरंगी पुलिस द्वारा नहीं लिखी गई रिपोर्ट गर्भवती महिला ने लगाई अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार

 लाख कोशिशों के वावजूद भी चितरंगी पुलिस द्वारा नहीं लिखी गई रिपोर्ट  गर्भवती महिला ने लगाई अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से न्याय की गुहार

खबर सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी से है जहां पर पीड़ित राममनोज साकेत अपनी गर्भवती घायल पत्नी रोशनी साकेत को लेकर चितरंगी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो चितरंगी पुलिस रिपोर्ट दर्ज ना करते हुए उल्टा पीड़ित राममनोज साकेत को दिन भर थाना में मौजूद लॉकअप के अंदर डाल दी दरअसल पूरा मामला यह है कि राममनोज साकेत के बच्चों का राजकुमार साकेत के बच्चों के साथ विवाद हुआ जी विवाद को लेकर राजकुमार साकेत दोनो भाइयों में हाथापाई मारपीट हो गई जिसमें दोनों भाइयों की हल्की चोटे आई वही बीच बचाव करते समय गर्भवती महिला रोशनी साकेत को भी अंदरुनी चोट आई जिसकी शिकायत दर्ज करवाने पति पत्नी चितरंगी थाना आए जहां चितरंगी थाना में उनकी रिपोर्ट न दर्ज करते हुए लिखित रिपोर्ट को चितरंगी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक राखी मिश्रा द्वारा फेंक दिया गया और गाली देते हुए पीड़िता के पति को सुबह 10 बजे लाकप के अन्दर डाल दिया गया गर्भवती महिला पूरा दिन धूप में इधर उधर भटकती रह गई काफी देर तक धूप में प्रतीक्षा करने के बाद आखिरकार शाम 5: 00 बजे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP ) के पास शिकायत करने पहुंची , इस मामले कि जानकारी पत्रकारों को मिली जिसकी जानकारी लेने थाना चितरंगी में गए वहां मौजूद प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ राखी मिश्रा से जानकारी चाही गई लेकिन सिविल ड्रेस में मौजूद राखी मिश्रा अपनी रौब अकड़ दिखाते हुए पत्रकारों से बदतमीजी से बात करते हुए पत्रकारों को भी थाने से बाहर रहने तक की हिदायत दे डाली।
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments