दम तोड़ती स्वास्थ्य योजनाएं सरई में नहीं मिली एंबुलेंस तो कंधे पर पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा पति
सिंगरौली जिले के सरई क्षेत्र का पुटूपानी बेलवनी गावं का एक आदिवासी जिसे एंबुलेंस ना मिलने से अपने बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई पहुंचा जहां पर चर्चाओं का बाजार गर्म है देश में इन दोनों लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा गहमी चल रही है। भाजपा सरकार विकास को लेकर गली-गली बखान कर रही है। और स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार के विकास की पोल खुल रही है बात करें पूरे प्रदेश की तो स्वास्थ्य सेवाओं का हाल कुछ इसी तरह हर जगह का है। सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत पुटूपानी बेलवानी गांव का ग्रामीण इलाकों के हालात काफी बदत्तर है जहां सरकार के तमाम दावों के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर है मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिली शासकीय चिकित्सालयों में समय से डॉक्टर और इलाज नहीं मिलता हारकर गरीब निजी चिकित्सालयों की शरण लेते हैं वायरल वीडियो में जब पति से पूछा जा रहा है कि एंबुलेंस नहीं मिली तो वह बता रहा है कि एंबुलेंस नहीं मिला इसलिए अपनी पत्नी को कंधे पर उठाकर कई किलोमीटर की दूरी तय करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई पहुंचा वीडियो वायरल होने के बाद अभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलती नजर आ रही है। पूरा मामला सरई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर वर्षों से विधायक निधि का एंबुलेंस बिना ड्राइवर और मेंटेनेंस का खड़ा हुआ है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments