नेताओं और शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर अवैध कारोबार सहित व्यापक भ्रष्टाचार जोरो पर अध्यक्ष
जिले के विधानसभा चितरंगी क्षेत्र स्थित प्रतिबंध अभ्यारण रेत युक्त सोन नदी में घड़ियाल पाल उनके सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के साथ नदी में मौजूद रेत में प्रतिबंध लगाया है परंतु थाना गढ़वा सहित नौडिहवा बगदरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत के रास्ते से सोन अभ्यारण का अवैध रेत कारोबार व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है गजब की बात तो यह है क्षेत्र में खुले आम प्रतिबंधित खनिज संपदा दोहन होते हुए खंड प्रशासन अभ्यारण खनिज अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस आल्हा अधिकारी से ज्यादा पावरफुल रेत माफिया सोन नदी का कलेजा नोच घड़ियालों का जीवन संकट में डाल दिए
वहीं क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत व्यापक कारोबार के संबंध में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने फोन कर पत्रकार को बताये स्थानीय अधिकारी सहित जिला खनिज अधिकारी रेत माफियाओं के साथ मिल अवैध कारोबार करा उत्तर प्रदेश में बिक्री करा रेत से करोड़ों रुपए का वारे-न्यारा किया जा रहा है इस समय सोन नदी से प्रतिबंधित रेत की चोरी चरम सीमा पर पार हो गया है अवैध रेत कारोबार का वीडियो कई पत्रकारों को मेरे द्वारा दिया गया किंतु किसी ने खबर नहीं चलाये बालू की चोरी होती थी परंतु इस समय जैसे बड़े पैमाने पर नहीं अब तो पावर फूल लोगो के इशारे पर खुले आम व्यापक पैमाने पर कारोबार हो रहा है अध्यक्ष ने कहा रेत के संबंध में राज्य मंत्री से हम बात किया तो उन्होंने कहीं हम रेत बंद करने हेतु बोल सकते हैं रेत चालू करने हेतु नहीं कह सकते
यह खबर भोला तिवारी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष और पत्रकार राधे श्याम भारती से हुआ फोन पर बात चीत आडीयो और रेत उत्खनन वीडियो के आधार पर लिखी गयी है।।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments