Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खबर का हुआ असर अभ्यारण अधिकारियों की नींद खुली माफियाओं की बुद्धि भ्रष्ट

 खबर का हुआ असर अभ्यारण अधिकारियों की नींद खुली माफियाओं की बुद्धि भ्रष्ट

सिंगरौली चितरंगी- बीते दिनों सिंगरौली जिले के विधान सभा क्षेत्र चितरंगी में विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंधित रेत युक्त सोन नदी अभ्यारण क्षेत्र से व्यापक चोरी हो रही थी जिस बात की क्षेत्र में चर्चा थी कि पावरफुल सफेदपोश के संरक्षण से स्थानीय रेत माफिया सोन नदी का कलेजा नोच व्यापक पैमाने पर मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश में करोड़ों का रेत कारोबार किया जा रहा था बताया जा रहा था शाम ढलते ही रेत माफिया प्रतिबंधित सोन नदी का कलेजा नोचना प्रारंभ कर देते थे इसके पहले बेरोजगार घूम रहे नौजवानों को माफिया चंद पैसे की लालच देकर हर चौराहे नुक्कड़ में तैनात कर देते थे जिनके संख्या के अपेक्षा स्थानीय पुलिस जवानों की संख्या कम पड़ चाह कर भी सभी माफियाओं के प्रति कार्यवाही नहीं कर पाते थे

भोला तिवारी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष की बताएं अनुसार खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस खबर की असर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई नतीजा माननीया राज्यमंत्री को मीडिया के सामने बयान देना पड़ा की अवैध रेत कारोबार में हमारा दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं होने की बात रखते हुए खबर खंडन कराने के साथ पत्रकार के नाम पर रिपोर्ट करा पुलिस पर दबाव बना मामला पंजीबद्ध करा देने की चर्चा हो रही वहीं फिलहाल रेत चोरी बंद हो गया है
प्रतिबंध अवैध रेत कारोबार खबर को लेकर दिए गए माननीया राज्य मंत्री l के बयान बाद तथा कथित पत्रकारों की चर्चित टोली खबर खंडन करने में ऐसे लगे की आला अधिकारी सहित क्षेत्रीय लोगों के मोबाइल में रेत चोरी खंडन खबर की बदबू फैल गई बदबू इतनी खतरनाक थी की ज्यादातर लोग थू-थू करने लगे, वहीं थू-थू की आवाज इतनी तेज हुई कि गहरी निद्रा में सोए अभ्यारण अधिकारियों की नींद खुल गई आंख मिजते हुए शायद तत्काल फरमान जारी कर दिए जिस फरमान का पालन करते हुए जितेन्द्र कुमार परासर परिक्षेत्र अधिकारी, सुभप सिंह चौहान बीटगार्ड, लक्ष्मण पनिका सुरक्षा श्रमिक सोन नदी से रेत निकासी सभी रास्तों में खांई खोद रास्ता बंद करने में जुट गए हैं जिसे देख रेत माफियाओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments