Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बैतूल में कमलनाथ ने लगवाया जय श्री राम के नारे कहां राम मंदिर चंदे से बना सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया कभी प्रचार नहीं किया

 बैतूल में कमलनाथ ने लगवाया जय श्री राम के नारे कहां राम मंदिर चंदे से बना सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया कभी प्रचार नहीं किया


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को बैतूल पहुंचे। जहां कमलनाथ ने कहा, 'में गर्व से कहता हूं कि में हिंदू हूं। मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनवाया, पर उसका कभी प्रचार नहीं किया। धर्म आचार-विचार का विषय है, राजनैतिक प्रचार का नहीं। हम धर्म को राजनैतिक मंच पर नहीं लाते' कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाए।

कमलनाथ ने आमला के चुटकी गांव में बैतूल-हरदा-हरसुद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही है। वो चाहती है कि संविधान में संशोधन करे। उनका लक्ष्य है संविधान को बदला जाए। लेकिन आप संविधान, प्रजातंत्र के रक्षक है। आप देश की संस्कृति के रक्षक है। राम मंदिर बीजेपी ने नहीं, हमारे चंदे से बना कमलनाथ ने कहा, छिंदवाड़ा से तुलना कीजिए किस तरह आपको उपेक्षित किया गया। 20 साल में भाजपा इसे भ्रष्टाचार प्रदेश बनाया। भाजपा वाले कहते हैं। कि राम मंदिर हमने बनाया। क्या राम मंदिर का पट्टा उनके पास है। ये राम मंदिर आपके हमारे चंदे से बना है। हमारी सबकी अपनी-अपनी धार्मिक भावनाएं हैं।
बैतूल में कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल के बाद कमलनाथ भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा ले सकते हैं। छिंदवाड़ा के सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मुलताई और आसपास के क्षेत्र में सभा कर सकते हैं। प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के भी 28 अप्रैल से 3 मई के बीच दौरे प्रस्तावित है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments