बैतूल में कमलनाथ ने लगवाया जय श्री राम के नारे कहां राम मंदिर चंदे से बना सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया कभी प्रचार नहीं किया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को बैतूल पहुंचे। जहां कमलनाथ ने कहा, 'में गर्व से कहता हूं कि में हिंदू हूं। मैंने सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनवाया, पर उसका कभी प्रचार नहीं किया। धर्म आचार-विचार का विषय है, राजनैतिक प्रचार का नहीं। हम धर्म को राजनैतिक मंच पर नहीं लाते' कमलनाथ ने जय श्रीराम के नारे भी लगवाए।
बैतूल में कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल के बाद कमलनाथ भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा ले सकते हैं। छिंदवाड़ा के सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मुलताई और आसपास के क्षेत्र में सभा कर सकते हैं। प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के भी 28 अप्रैल से 3 मई के बीच दौरे प्रस्तावित है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments