Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना बहेरिया पुलिस की कार्यवाही 239 पेटी अवैध शराब से भरी बुलेरो पिकअप पकड़ी

थाना बहेरिया पुलिस की कार्यवाही 239 पेटी अवैध शराब से भरी बुलेरो पिकअप पकड़ी


लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अवैध शराब बिक्री की एवं परिवहन पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। को अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया नीलम चौधरी के निर्देशन मे निरी. भरत सिह ठाकुर थाना प्रभारी बहेरिया के नेतृत्व मे दिनांक गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सउनि हल्के भाई मोर्य, आर. सतेन्द्र, अखिलेश एवं कोमल द्वारा लिंक रोड बहेरिया गदगद थाना बहेरिया में वाहन क्रमांक एम पी 17 जी 2029 का पीछा किया जो पुलिया के पास उक्त वाहन का चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग गया पिकअप वाहन को चेक किया गया तो उसमे खाकी रंग की 239 पेटियाँ अबैध शराब से भरी हुई एवं अवैध रूप से परिवहन करते मिली । पेटियो मे पावर स्ट्राँग विस्की कुल 2151 बल्क लीटर कीमती करीबन 956000 रूपये की तथा पिकअप वाहन कीमती करीबन 3 लाख रूपये को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई तथा उपरोक्त वाहन के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 189/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहेरिया निरीक्षक भऱत सिह ठाकुर, उनि आदिल खान ,सउनि हल्के भाई मोरिया , आरक्षक सतेन्द्र , आरक्षक चालक अखलेश ताम्रकार और आरक्षक कोमल तोमर का सराहनीय योगदान रहा।
संवाददाता : हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments