सीएम राइज स्कूल हिरवाह में समर कैंप का हुआ भव्य समापन
सीएम राइज स्कूल में एक माह की अवधि तक चलने वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों एवं युवाओं को विभिन्न खेल कूद विधाओं – बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, क्रिकेट, वालीबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, जूडो, कराटे, फुटबॉल, संगीत (गायन-वादन), नृत्य, ड्रॉइंग, पेंटिंग इत्यादि सिखाया गया।
समर कैंप के आखिरी दिन बच्चों एवं युवाओं का उत्साह चरम सीमा पर रहा। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं को खेल-कूद एवं मस्ती के साथ साथ रचनात्मकता एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट को निखारने के लिए अवसर प्रदान करना है।
गौरतलब है स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित इस समर कैंप से बच्चों व युवाओं में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है। वर्तमान में बच्चे घर में रहकर सिर्फ मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर "आरोहण" से बच्चों व युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायता मिलेगी। कैंप के आयोजन पर संस्था प्राचार्य केके द्विवेदी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments