बीना शहर में नहीं होने देंगे जल संकट की समस्या
विधायक निर्मला सप्रे
बीना विधायक निर्मला सप्रे ने पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया जिसमें फिल्टर प्लांट में सफाई की कमी पाई गई व बीना नगर में पीने की पानी की कमी को देखते हुए नगरपालिका के फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया साथ ही गर्मी के दिनों में जल स्तर कमी को लेकर कहा बीना शहर जल संकट की समस्या नहीं होने देंगे तथा पानी की शुद्धता के लिए फिटकरी की औसत मात्रा डालने का निर्देशन नगर पालिका के अधिकारी सीएमओ ईशान धाकड़ सहायक यंत्री अविनाश रावत सब इंजीनियर शिखा दीक्षित को निर्देश किया जिससे बीना नगर में पानी की कमी को पूरा किया जा सके और भविष्य में पानी की समस्या का सामना न करना पड़े निरीक्षण के समय नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार, पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया, सुरेंद्र ठाकुर , नरेंद्र ठाकुर, संतोष राय, जितेंद्र बोहरे शुभम तिवारी, भारती राय, शशि कुशवाहा, मधुलिका यादव, हरिओम चौबे, विजय लखेरा, अजवीर ठाकुर उपस्थित रहे।
संवाददाता: रविन्द्र सिंह दांगी
0 Comments