45°c जैसे तापमान की तपन में निरंतर कर रहे जल से
जीवन बचाने का सराहनीय कार्य
ऐसी भीषण गर्मी में जहां व्यक्ति अपने घर से बाहर जाने के लिए सोच में पड़ जाता है सुबह के 10 बजते ही लोग घर के अंदर चले जाते है जनप्रतिधि एवं नेता अपने घरों में ए सी की ठंडक में आराम फरमाते है और अधिकारी अपने व्यवस्थित कार्यालय में बैठे रहते है ऐसी स्थिति में बीना के कुछ ऐसे व्यक्ति है जो 45° के तापमान में भी लोगो के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिदिन रेलवे स्टेशन बीना पहुंचकर निरंतर सेवाऐं देकर मानवता का परिचय दे रहे है। जब जल सेवाएं पहुंचा रहे सीताराम ठाकुर, रामगोपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रतिपाल ठाकुर, जगभान सिंह, सुरेंद्रसिंह सहित कई लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हमे जीवन मानवता के लिए मिला है अगर ऐसी स्थिति में हम जल सेवा ही न कर सकें तो हमारा जीवन व्यर्थ है साथ ही उन्होंने सभी से इस आने वाली बरसात में पौधे लगाने की अपील भी की है ताकि आने वाले समय में गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी न हो और बरसात भी अच्छी होने की संभावना बनी रहे।
संवाददाता: रविन्द्र सिंह दांगी
0 Comments