पवई मे संपन्न हुए अधिवक्ता संघ के चुनाव राजेश नगायच अध्यक्ष राजेन्द्र बढौलिया बने कोषाध्यक्ष
माननीय राज्य अधिवक्ता जबलपुर के निर्देश पर गठित तदर्थ समिति अधिवक्ता संघ पवई के संयोजन मे संयोजक अरविन्द कुमार नगायच एवं समिति के सदस्यों द्वारा 29 मई को अधिवक्ता संघ पवई के विभिन्न पदों हेतु पदाधिकारियों के निर्वाचन संपन्न कराये गये जिसमे अध्यक्ष , सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचन संपन्न कराया गया तथा उपाध्यक्ष ,सहसचिव व पुस्तकालय अधीक्षक पद हेतु एक -एक आवेदन पत्र प्राप्त होने से निर्विरोध निर्वाचित किये गये बुधवार को हुए निर्वाचन मे कुल 101 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया जिसमे अध्यक्ष पद हेतु राजेश नगायच को 40 मत , विष्णु खरे को 36 मत एवं पुण्यप्रताप सिंह को 23 मत प्राप्त हुए , सचिव पद हेतु जमुनाप्रसाद लोधी को 43 मत , दारा सिंह को 27 मत एवं वीरेंद्र कुमार अहिरवार को 30 मत प्राप्त हुए साथ ही कोषाध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र कुमार बढौलिया को 59 मत , जीवन प्रसाद सिंगरौल को 41 मत प्राप्त हुए इस प्रकार अधिवक्ता संघ पवई के अध्यक्ष पद पर राजेश नगायच , उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार सिंगरौल , सचिव पद पर जमुना प्रसाद लोधी, सहसचिव पद पर आशीष कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार बढौलिया , पुस्तकालय अधीक्षक पद पर अजय कुमार डिम्हा निर्वाचित घोषित किये गये उक्तशय की जानकारी तदर्थ निर्वाचन समिति अधिवक्ता संघ पवई के संयोजक अरविन्द कुमार नगायच द्वारा प्रदान की गई
संवाददाता : लखन साहू
0 Comments