आचार संहिता के बाद नए अवतार में दिखेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का नया अवतार देखने को मिलेगा. उन्होंने जिले-गांव के औचक निरीक्षण का मन बना लिया है. औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारी की गलती मिलने पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई होगी. अधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जा सकता है. सीएम मोहन यादव की प्लानिंग पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी है. हर जिले के तीन ब्लॉकों में हेलीपैड बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री सचिवालय ने पीडब्ल्यूडी को एक अस्थायी और दूसरा स्थायी हेलीपैड का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा है. अस्थायी हेलीपैड का निर्माण 25 से 35 हजार मीटर में होगा, जबकि स्थायी हेलीपैड 30 मीटर के दायरे में बनेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिले पत्र के बाद पीडब्ल्यूडी ने भी काम करना शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यूडी का मैदानी अमला हेलीपैड निर्माण के लिए जगह तलाशने में जुट गया है.
0 Comments