Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ट्रोलर्स के निशाने पर आये अरविन्द केजरीवाल पंजाब को लेकर की थी ट्वीट

 ट्रोलर्स के निशाने पर आये अरविन्द केजरीवाल पंजाब को लेकर की थी ट्वीट 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ में बड़ा दावा किया जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए | दरअसल अरविन्द केजरीवाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 900 करोड़ के फ़ायदे में को लेकर भगवंत मान सरकार को बधाई और शुभकामनायें दीं, साथ में लिखा की पिछली सरकर के दौरान यह कंपनी घाटे में चल रही थी आज वो फ़्री बिजली देने के बाद भी फ़ायदे में है। इसके जबाब में ट्रोलर्स ने प्रमुख दो विषयों पर अरविन्द केजरीवाल को घेरा, चूकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के पहले इंडी अलायन्स की ही पार्टी कांग्रेस सत्ता में थी और आज आम आदमी पार्टी उसी अललाइंस के साथ कड़ी है ऐसे में यह ट्वीट एक अलग सन्देश देती है, अरविन्द केजरीवाल के ट्रोल होने का दूसरा कारण रहा कि PSPCL ने 2020-21 में लगभग 1446 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, 2021-22 में लगभग 1069 करोड़ और उसके बाद 2022-23 में लगभग 4775 करोड़ का भारी नुकसान हुआ। फिर जाके 2023-24 में 900 करोड़ के फायदे में आई। 2022-23 वाले वित्तीय वर्ष में जब नुकसान हुआ तब आम आदमी की ही सरकार थी। देखा जाये तो आम आदमी पार्टी के रहते इस कंपनी में या तो नुक्सान हुआ है या फिर उतना लाभ नहीं कमा सकी जितना पहले कमाया करती थी | जिसकी वजह से ट्विटर यूजर्स ने अरविन्द केजरीवाल की ट्वीट पर सवाल उठाये |
संवाददाता : दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments